पीलीभीत, जून 14 -- पूरनपुर। पंजाब में निवास कर रहे सेना के रिटायर्ड कर्नल को उनके भतीजों ने जान से मारने की धमकी दी है। आरोप है कि भतीजे उनकी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा करना चाह रहे हैं। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव किशनपुर हरीपुर के रहने वाले सेना के रिटायर्ड कर्नल कुलबीर सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में भतीजों पर आरोप लागया है। कहा गया हैकि मौजूदा समय में वह पंजाब के मोहाली जीरकपुर एसएएस नगर में रहते हैं। गांव में उनकी गाटा संख्या 6,7,9,10,13,15 और 16 कुल रक्वा 16 एकड़ सहखातेदारों के साथ दर्ज है। उम्र अधिक होने के कारण वह अपनी खेत की सही तरीके से देख-रेख न कर पाने के चलते कृषि भूमि को ठेके पर लगभग पांच साल पहले अपने सगे भतीजे दे दी थी। आरोप है कि उक्त लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए। विरोध करने पर उक्त लोग जान से मारकर खेंत में दफन करन...