बिजनौर, मई 11 -- बिजनौर। जिले के पूर्व डीएम व मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर रहे वर्तमान में राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता एसके वर्मा के निधन पर रालोद नेताओं व सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। रालोद ने कहा है कि उनके निधन से पार्टी को अपूर्ण क्षति हुई है। रिटायर्ड कमिश्नर एसके वर्मा का बिजनौर से गहरा नाता रहा है। एसके वर्मा लंबे समय तक जिले में जिलाधिकारी के पद पर रहे तथा बाद में मुरादाबाद मंडल से कमिश्नर के पद से रिटायर्ड हुए थे। सेवानिवृत होने के बाद एसके वर्मा ने रालोद का दामन थाम लिया था। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वह चांदपुर विधानसभा से रालोद के प्रत्याशी रहे। जिले के लोगों से उनका विशेष लगाव रहा। उनके निधन पर सामाजिक संगठन व रालोद नेताओं में शोक व्याप्त है। रालोद के पूर्व विधायक चौधरी सुखबीर सिंह ने कहा कि एसके वर्म...