पूर्णिया, जून 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में इंस्पेक्टर ऑफ कालेज आर्टस व कॉमर्स, डिप्टी रजिस्ट्रार एडमिशन व प्रभारी रजिस्ट्रार का पद संभाल चुके रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर जेपीएन विकर्तन के सेवा रिकॉर्ड की जांच पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति करेगी। इसके निमित्त मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्राचार्य के आवेदन पर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने जांच शुरू कर दी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने इस संदर्भ नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन में जांच समिति को 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। इधर, पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के ...