मैनपुरी, मई 28 -- रिटायर्ड एसीएमओ की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है। रिटायर्ड एसीएमओ ने इटावा निवासी महिला और उसके साथियों पर अगवा करने का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर दी लेकिन घटनास्थल इटावा का बताकर उन्हें इटावा भेज दिया गया। इटावा पुलिस ने उनका मामला दर्ज नहीं किया तो पीड़ित एसीएमओ ने कलक्ट्रेट जाकर मामले की शिकायत एसपी से की और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मोहल्ला दरीबा निवासी प्रदीप कुमार सागर एड. ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि उनके भाई डा. किशोर कुमार सागर ने इटावा में सागर नर्सिंग होम पक्काबाद में खोला था। इसका निदेशक नीलम पाल को बनाया गया था। बाद में इस हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया। 21 मई को उनके भाई डा. किशोर कुमार सागर को बीमारी का बहाना बनाकर इटावा बुलाया गया और उन्हें बंधक बना लिया गया। उनके भाई के साथ मारपीट की गई।...