लखीमपुरखीरी, मई 15 -- लखीमपुर। मंदिर और कुएं की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में पिता पुत्र ने रिटायर्ड एएसपी से गाली गलौज और हाथापाई की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर की श्यामनगर कॉलोनी निवासी राम किशोर राजवंशी ने बताया कि वह एएसपी पद से रिटायर हुए हैं। उनके घर के पास प्राचीन कुआं और शिव मंदिर है। शिव मंदिर और कुआं का निर्माण वर्ष 1960 में हुआ था। मोहल्ले के ही सूरज वर्मा ने उस मन्दिर और कुएं की खाली जमीन का फर्जी बैनामा कराकर अवैध निर्माण कार्य कर लिया है। मोहल्ले के लोग जन सहयोग से शिव मन्दिर के पास की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। जिसे बुधवार को आरोपी सूरज वर्मा ने गिराकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। वहां मौजूद सभी लोगों को गालियां देने लगा। इसी बीच वह भी मौके पर पहुंच गए और निर्माण रोकने के सम्बन्ध में जानकार...