गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता निर्माण नर्वदेश्वर पाण्डेय ने मुख्य नगर लेखा परीक्षक के उनके उपार्जित अवकाश के नकदीकरण को रोके जाने के लिए लेखाधिकारी को भेजे पत्र पर सवाल उठाया है। इस बीच सेवानिवृत्त सहायक अभियंता के सेवानिवृत्ति से पूर्व नगर निगम में समन्वय अधिकारी के रूप में तैनाती भी कर दी गई है। सेवानिवृत्त सहायक अभियंता ने मुख्य नगर लेखा परीक्षक कर्म विक्रम श्रीवास्तव के पत्र को लेकर मंगलवार को लेखाधिकारी को लिखित सफाई दी। उन्होंने कहा कि है कि मुख्य लेखा परीक्षक ने 31 मार्च 2024 तक 5888504 रुपये का अग्रिम मेरे नाम से असमायोजित दर्शाते हुए रसीदे और भुगतान पत्रावलियां आदि मांगी गई हैं। दावा किया कि अग्रिम धनराशि में विविध प्रकार के फर्मों, संस्थाओं, सरकारी विभाग को सीधे किए गए भुगतान की ...