धनबाद, मई 10 -- निरसा, प्रतिनिधि। निरसा बाजार स्थित एसबीआई बैंक के पास से शुक्रवार को चार अपराधियों ने रिटायर्ड ईसीएलकर्मी साधन कर से कार में जबरन बैठा कर उनके पेंशन की बीस हजार नकद व सोने का अंगूठी छीन ली। भुक्तभोगी कर्मी देवियाना निवासी साधन कर ने पुलिस से शिकायत की है। समाचार लिखे जाने तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। भुक्तभोगी ने बताया कि वे शुक्रवार की दोपहर एसबीआई के निरसा शाखा से पेंशन का बीस हजार रुपए निकल घर जा रहे थे। बैंक से थोड़ी दूर आगे चाय की दुकान के पास जैसे ही पहुंचे मैथन से धनबाद की ओर जाने वाली लेने में सफेद रंग की कार खड़ी थी। कार में सवार एक युवक ने मुझे इशारे से बुलाया। मैं समझा कि शायद पता या अन्य कोई जानकारी चाहता है। इस कारण मैं कार के पास चला गया। मैं जैसे ही कार के समीप पहुंचा कार में सवार अपराधियों ने मुझ...