कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, संवाददाता। मेट्रोमोनियल साइट पर विवाह का झांसा देकर 5.48 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित ने खुद को रिटायर्ड इनकम टैक्स कमिश्नर और बेटे को डॉक्टर बताकर ठगी की। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की। साइबर सेल ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की। काकादेव निवासी पीड़ित के अनुसार उन्होंने बेटी की शादी के लिए एक मेट्रोमोनियल साइट में उसकी प्रोफाइल बनाई थी। कुछ दिन बाद उनके पास वेबसाइट पर बनी डॉक्टर रोनित राय की प्रोफाइल से प्रस्ताव आया। उनके बीच मोबाइल नंबर सांझा होने पर उन्हें व्हाट्सएप पर एक प्रोफाइल भेजी। आरोपित ने खुद को लखनऊ में रहने वाला रिटायर्ड इनकम टैक्स कमिश्नर बताया। साथ ही बेटे को बेंग्लुरू में कार्यरत एमडी डॉक्टर होने की जानकारी दी। कुछ समय बाद आरोपित ने उनकी...