कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर दक्षिण। किदवईनगर में रिटायर्ड इंस्पेक्टर भगवती प्रसाद मिश्र से 51 लाख रुपये की ठगी करने वाले दंपति समेत तीन की तलाश में पुलिस की टीम ने जौनपुर, सुल्तानपुर में छिपे होने की आशंका में उनके संभावित ठिकानों में दबिश दी है। फरार आरोपितों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित है। मूलरूप से प्रयागराज निवासी भगवती प्रसाद मिश्र किदवईनगर एन ब्लॉक में वर्षों से रहते हैं। बीते दिनों किदवईनगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उन्होंने बताया था कि वर्ष 2018 में उरई में तैनाती के दौरान जौनपुर के सिकरारा के डमरुवा निवासी दिलीप राय बलवानी से संपर्क हुआ। वर्ष 2021 में सस्ते दो फ्लैट दिलाने की बात कही। गोविंदनगर में एक फ्लैट दिखाया, तो बिना लिखा पढ़ी के 51 लाख रुपये दो बार में दिए। इसके बाद टरकाने लगा। विरोध पर धमका कर भगा दिया। पुलिस आयुक्त के न...