अलीगढ़, सितम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर से कासगंज के पिता-पुत्रों ने जमीन में निवेश कराने के नाम पर 28.97 लाख रुपये की ठगी कर ली। ये रकम उनके रिटायरमेंट की थी, जिसे उन्होंने भरोसा करके आरोपियों को दिया। अब उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बन्नादेवी क्षेत्र के दर्शन विहार कॉलोनी निवासी राजीव कुमार शर्मा पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हैं। वर्ष 2021 से 2023 तक कासगंज में तैनात रहे हैं। उन्होंने बताया कि तैनाती के दौरान उनकी मुलाकात कासगंज के सोरों क्षेत्र के तोलकपुर निवासी आशीष शर्मा से हुई। उसी के माध्यम से उसके परिवार से मुलाकात हुई। आशीष ने जमीन साझे में खरीदने का लालच दिया और कहा कि जो पैसा आपको रिटायरमेंट पर मिलेगा, उसे ...