संवाददाता, नवम्बर 1 -- यूपी के सहारनपुर में आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा करने के आरोपों में घिरे रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में मोहल्ला ब्रिजेश नगर स्थित चार घरों और पेपर मिल रोड स्थित फार्म हाउस पर मेरठ विजिलेंस ने छापा मारा। एक साथ पांच टीमों के छापे की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची टीमों ने घरों में दस्तावेजों की छानबीन की। साथ ही फार्म हाउस पर भी जांच-पड़ताल की। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज है। करीब आठ घंटे चली कार्रवाई के बाद टीमें लौट गई। इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा नौकरी में रहते हुए भी चर्चाओं में रहे। शामली से रिटायर्ड होने के बाद इनकी शिकायत शासन से की गई थी। आरोप लगाए गए कि प्रेमवीर राणा ने पुलिस में रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए संपत्ति अर्जित की।...