नई दिल्ली, जुलाई 22 -- यूपी के आजमगढ़ से डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का मामला सामने आया है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागांव के रहने वाले ओएनजीसी से रिटायर्ड इंजीनियर को 18 दिन डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 37 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने मंगलवार को डीआईजी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई। साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। बड़ागांव के रहने वाले घनश्याम मिश्र ओएनजीसी में इंजीनियर थे। सेवानिवृत्त होने के बाद साल 2017 से मऊ शहर के निजामुद्दीनपुरा में रहते हैं। 30 मई को फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर किसी ने उनके मोबाइल पर व्हाट्सऐप कॉल किया। फोन करने वाले ने कहा कि वह मुंबई के कोलाबा से बोल रहा है। उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। कहा कि आप ने किसी नरेश गोयल से अवैध रुपये का लेनदेन किया है। फोन करने वाले ने वीडियो कॉल पर आधारकार्ड दिखाने के...