मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- रिटायर्ड इंजीनियर को डिजिटल कर 33 लाख की ठगी में वांछित चल रहे मास्टर मांइड समेत तीन आरोपियों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कम्बोडिया गैंग से जुड़े गिरोह से पुलिस ने छह मोबाइल, छह बैंक पास बुक, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड, चैकबुक व आधार कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पीडब्लूडी के रिटायर्ड इंजीनियर से डिजीटल एरेस्ट कर 33 लाख रुपये की ठगी की गयी थी। इस मामले में शनिवार को पंजाब के अमृतसर से तीन साइबर लुटेरे गैंग के सदस्यों साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के मास्टर माइंड राजू निवासी एफ केएलसी ध्रुव थाना खुर्सीपार जनपद भिलाई छत्तीसगढ़, उसके साथी अमन सिन्हा निवासी रेलवे कालोनी था...