मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर को डिजीटल अरेस्ट कर 33.33 लाख रुपये ठगने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग का सरगना अभी फरार है। साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 15 मोबाइल, 39 सिमकार्ड, पास बुक व साढे 99 हजार रुपए बरामद किए है। गैंग के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं। आरोपी ईडी, सीबीआई, आईपीएस व न्यायिक अधिकारियों के नामों का दुरुपयोग कर लोगों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने गत छह सितम्बर को लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर आरके सिंह को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 33.33 लाख रुपये ठग लिए थे। साइबर ठगों ने पहले ईडी का अधिकारी बनकर खाते के लेनदेन के नाम पर डराया। उसके बाद ईडी व सीबीआ...