बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- हिलसा के देवनगर मोहल्ले में बंद पड़े घर को बनाया निशाना हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के देवनगर मोहल्ले में गुरुवार को चोरों ने दिन के उजाले में बंद पड़े घर को निशाना बनाया। रिटायर्ड आर्मी के जवान के घर से लाखों की संपत्ति चुरा ली। पीड़ित की माने तो चोर बिजली के पोल के सहारे खिड़की के रास्ते घर में घुस गये। चोरों ने एक लाख रुपये नगद समेत सोने-चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ित दिनेश प्रसाद ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि उनकी बहू जमुई में बिहार पुलिस में कार्यरत है। उनका तबादला नवादा जिला हो गया है। जमुई से डेरा खाली कर शुक्रवार की रात उन्होंने सारा सामान देवनगर मोहल्ला स्थित घर में रखा था। उसके बाद अपने पैतृक घर चक्कमुना चली गयी थी। शनिवार की सुबह आठ बजे तक सब ठीक था। किसी काम से वे घर में...