लखीसराय, जून 25 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चंदनपुरा पंचायत और गांव के ग्रामीण तथा आरपीएफ के रिटायर्ड दारोगा विनोद कुमार यादव के घर से लाखों रुपए की संपति अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी होने की सूचना है। अज्ञात चोरों ने घर के पिछवाड़े से प्रवेश किया। घर के ताला को तोड़ कर वे सभी प्रवेश कर गए और आलमीरा, लाकर, बक्शे आदि को तोड़कर जेवरात एवं नकद डेढ़ लाख की चोरी कर ली। बड़ी संख्या में सोने के जेवरात थे। इस क्रम में सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष भगवान राम ने एसआई शोषण राम चौधरी को जांच -पड़ताल के लिए भेजा। श्री चौधरी ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की। रिटायर्ड दारोगा मुंगेर में भी रहते हैं हर शनिवार और रविवार को वे यहां से मुंगेर चले जाते हैं। घटना की रात में भी सपरिवार मुंगेर में थे और मंगलवार को जब उनका पुत्र घर आया तो सामानों को...