अलीगढ़, नवम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने रिटायर्ड आईजी की आईडी बनाकर क्वार्सी क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड सीओ से 75 हजार रुपये ठग लिए। शातिर ने सामान बेचने के नाम पर उनसे खाते में रुपये ट्रांसफर करा लिए। हालांकि उनके बेटे ने सूझबूझ दिखाते हुए साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की और रुपये ब्लॉक करा दिए। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामघाट रोड स्थित गोकुलेश पुरम कॉलोनी निवासी अमित कुमार के अनुसार उनके पिता लेखराज सिंह रिटायर सीओ हैं। 16 सितंबर को वे साक्ष्य देने के लिए नोएडा कोर्ट गए थे। दोपहर में आईजी डॉ. राकेश सिंह व्हॉट्सएप कॉल आया। आवाज साफ न आने पर लेखराज ने कहा कि वह कोर्ट में हैं। शाम को बात करेंगे। फिर एक मैसेज आया कि सीआरपीएफ के संतोष कुमार आपसे बात करेंगे। कुछ देर में संतोष कुमार का फोन आया तो उनसे भी लेखरा...