लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र की एलडीए कॉलोनी में रहने वाले सिंचाई विभाग के एक रिटायर्ड अवर अभियंता के बंद घर से चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी कर लिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में शिकायत की है। सेक्टर-सी, एलडीए कॉलोनी निवासी रिटायर्ड जेई दलजीत सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी के साथ घर में ताला बंद कर मुरादाबाद स्थित अपनी बड़ी बेटी के पास गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि ड्राइंगरूम का दरवाजा खुला हुआ है। घर के अंदर पहुँचे तो अलमारी का लॉकर टूटा मिला और उसमें रखा उनका लाइसेंसी रिवॉल्वर गायब था। चोरी की सूचना मिलने पर वे तत्काल कृष्णा नगर थाने पहुँचे और लिखित तहरीर दी। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी.के. सिंह के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज क...