भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बटेश्वर स्थान गंगा पम्प नहर परियोजना के उच्च स्तरीय मुख्य नहर में हो रहे रिसाव के तथ्य को छिपाकर रखने के आरोपी अधीक्षण अभियंता ज्ञान प्रकाश को सेवानिवृति के बाद दंडित किए जाने के फैसले को विभाग ने सही ठहराया है। ज्ञान प्रकाश को आरोप के लिए दंडस्वरूप बीस प्रतिशत पेंशन की कटौती दो वर्षों के लिए किए जाने के फैसले को जल संसाधन विभाग ने सही बताया है। विभाग ने ज्ञान प्रकाश की अपील को रद्द कर दिया है। बताया गया कि नहर के रिसाव से हजारों हेक्टेयर जमीन में सिंचाई कार्य बाधित हो गया था। जिससे सरकार को भारी आर्थिक क्षति पहुंची थी। इस नहर का उद्घाटन करने 2017 में मुख्यमंत्री आने वाले थे लेकिन ट्रायल एंड रन नहीं होने से सीएम का कार्यक्रम टालना पड़ा और इससे सरकार की छवि धूमिल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...