लखनऊ, सितम्बर 22 -- कोर्ट से जारी एनबीडब्ल्यू लेकर भ्रष्टाचार के आरोपी समाज कल्याण विभाग के रिटायर्ड अफसर के घर पहुंचे एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर नुरुलहुदा खान ने उनके बेटों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। आरोप है कि रिटायर्ड अफसर के बेटों ने उनका हाथ मरोड़कर मोबाइल छीन लिया। जमीन पर बैठाया और धक्का मुक्की की। इंस्पेक्टर की तहरीर पर आरोपी के दोनों बेटों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह के मुताबिक एंटी करप्शन में तैनात निरीक्षक नुरुलहुदा 15 सितंबर को थाने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि विशेषखंड निवासी मनीलाल समाज कल्याण विभाग से अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके खिलाफ विशेष न्यायाधीश पीसी कोर्ट अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। वह पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। कोर्ट ने गैर ...