लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता चारबाग स्टेशन के रिटायरिंग रूम का एसी काम न करने की जब यात्रियों ने शिकायत की तो वहां के स्टाफ ने उनसे बदसलूकी की। इसकी शिकायत बकायदा शिकायती रजिस्टर में दर्ज की। कोई कार्रवाई न होने पर यात्रियों ने अब डीएमआर एनआर से शिकायत की है। उधर, अकबरपुर स्टेशन के एसी वेटिंग रूम में कुत्तों की मौजूदगी को लेकर यात्रियों ने नाराजगी दर्ज कराते हुए डीआरएम से शिकायत किया है। यात्री ने अपनी शिकायत में कहा कि वह लखनऊ होते हुए दिल्ली तक की यात्रा कर रहे हैं। लखनऊ में हाल्ट किया। इस दौरान वह चारबाग स्टेशन के रिटायरिंग रूम में रुके। वहां का एसी काम नहीं कर रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने रिटायरिंग रूम के स्टाफ से की। शिकायत को स्टाफ ने अनसुना कर दिया। जब दोबारा उसका ध्यान इस ओर दिलाया तो वह दुर्व्यवहार करने लगा। रिटायरिंग रू...