लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ जंक्शन के रिटयारिंग रूम में चूहे और काकरोचों से परेशान यात्री ने रेलवे को शिकायत कर रूम का लिया गया किराया वापस मांगा है। साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी मांग की है। इस मामले में रेल सेवा ने डीआएम को उचित कार्रवाई करने को कहा। यात्री अपर सिंघल ने रेल मंत्रालय और रेल मंत्री सहित डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे के एक्स पर पोस्ट कर कहा कि लखनऊ स्टेशन के रिटायरिंग रूम की स्थिति बहुत खराब है। रूम में बहुत सारे चूहे और काकरोच हैं। ऐसे में कोई यहां सो नहीं सकता। शिकायत करने पर बिना मेरी जानकारी के ही उसका निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि रूम के लिए उनसे किराए के रूप में लिए गए 600 रुपये वापस किए जाएं। इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। रेल मंत्रालय से इस मामले म...