नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बीआर गवई 23 नवंबर को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं। इस लिहाज से उनके पास अब दो ही कार्य दिवस बचे हैं। लिहाजा, सेवानिवृति से पहले जस्टिस गवई दनादन फैसले सुना रहे हैं। पिछले दो कार्य दिवसों में उन्होंने दो संविधान पीठ की अध्यक्षता की और उन पर फैसले सुनाए। इनमें से एक फैसला 19 नवंबर को आया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट जजों (डायरेक्ट रिक्रूट) और डिस्ट्रिक्ट जजों (प्रमोशन से बने) के बीच सीनियरिटी से जुड़े मुद्दे को सुलझाया और स्पष्ट फैसला दिया कि उसमें आरक्षण नहीं दे सकते हैं। अगले दिन यानी आज (गुरुवार, 20 नवंबर को) एक और अहम मामले में उन्होंने संविधान पीठ की अध्यक्षता करते हुए फैसला सुनाया। प्रेसिडेंशियल रेफरेंस पर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभाओं में पारित विधेय...