प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 2 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जनपद में तैनात पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता सतपाल ने लखनऊ शक्ति भवन के अफसरों से स्वैच्छिक सेवानिवृत की अनुमति मांगी थी। शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता के प्रस्ताव को लखनऊ से मंजूरी मिल गई। कोराना कालखंड में जुलाई 2022 में उन्हें जिले में तैनाती मिली थी। निजीकारणों के साथ ही स्वास्थ्य में खराबी की वजह से अधीक्षण अभियंता ने रिटायरमेंट से छह माह पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत की इच्छा प्रकट की है। कर्मचारी संगठन में एक चर्चा यह भी है कि निजीकरण की व्यवस्था से आहत होकर अधीक्षण अभियंता ने वीआरएस लिया है, जबकि निगम के अफसर इससे इनकार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...