मेरठ, नवम्बर 16 -- विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति सभापति डा.रतन पाल सिंह की अध्यक्षता में मेरठ व बागपत के अधिकारियो के साथ बैठक हुई। सभापति ने संबंधित विभागों को रिटायरमेंट पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देय के लंबित प्रकरणों का समय से निस्तारण का निर्देश दिया। डीएम डा.वीके सिंह ने कहा समिति मेरठ में अध्ययन और भ्रमण का मुख्य उद्देश्य कार्मिकों को उनके देयको का भुगतान समय से और नियमानुसार कराना है। बैठक में रिटायरमेंट पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति के बारे में विभागवार जानकारी प्राप्त की गई। जिले में डीएम के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में परिवर्तित किए जाने की कार्रवाई की प्रशंसा की गई। बैठक में एमएलसी विजय बहादुर पाठक, धर्मेन्द्र भारद्व...