धनबाद, मई 3 -- धनबाद। गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सिजुआ से 30 अप्रैल को रिटायर हुई हेडमास्टर निरूपमा राय व आदेशपाल राघो महतो को शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने सम्मानित किया। मिश्रित भवन अवस्थित डीईओ कार्यालय में डीईओ ने रिटायरमेंट के दो दिन के अंदर पावना का भुगतान करते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर प्रधान लिपिक राजीव चौधरी समेत अन्य मौजूद थे। शिक्षकों ने डीईओ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेहतर पहल की शुरुआत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...