नई दिल्ली, मई 16 -- DY Chandrachud: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLU), दिल्ली में प्रतिष्ठित प्रोफेसर के तौर पर नियुक्त किया गया है। संस्थान ने इसे भारतीय विधि शिक्षा में एक परिवर्तनकारी अध्याय करार दिया है। इस पद पर रहते हुए उन्हें मोटी सैलरी भी मिलेगी। एनएलयू की वेबसाइट के मुताबिक, प्रतिष्ठित प्रोफेसर (Distinguished Professor) के लिए AL-15 (Rs.182200-Rs.224100) का वेतनमान दिया जाता है। इस हिसाब से उन्हें महीने के करीब 2.5 लाख रुपये की सैलरी मिल सकती है। एनएलयू ने गुरुवार को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की नियुक्ति की घोषणा करते हुए एक्स पर लिखा, 'हम भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ का राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली में प्रतिष्ठित प्रोफेसर के रूप में स्वा...