नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- उत्तराखंड में आने वाले दिनों में रिटायरमेंट के बाद पेंशन की कोई टेंशन नहीं होगी। उत्तराखंड में पेंशनभोगियों की समस्या का निस्तारण शीघ्र हो सकेगा। इसके लिए सरकार कई स्तरों पर कदम उठा रही है। इसी क्रम में आईटीडीए की ओर से ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण किया जाएगा। जिसमें सभी विभागों के सेवानिवृत्त, पेंशन विषयक प्रकरणों का ससयम निस्तारण हो सकेगा। पोर्टल पर आईटीडीए और वित्त विभाग मिलकर काम करेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। उत्तराखंड में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त करीब डेढ लाख पेंशनभोगी हैं। हर विभाग के पेंशनभोगियों की समस्याएं अलग हैं। जिनके निस्तारण के लिए तमाम संगठन अकसर लामबद्ध रहते हैं। अब सरकार इन सभी प्रकरणों को एक पोर्टल के माध्यम से सुलझाना चाहती है। इसलिए पेंशनभो...