नई दिल्ली, मई 23 -- सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस अभय एस ओका कल (शनिवार, 24 मई को) रिटायर हो रहे हैं। आज उनका अंतिम कार्य दिवस था। इस मौके पर उन्हें चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली सेरिमोनियल बेंच में विदाई दी गई। इस दौरान जस्टिस गवई ने कहा कि वे और जस्टिस ओका पिछले 40 सालों से मित्र हैं। दोनों ने एकसाथ GLC में लॉ की पढ़ाई की है। इससे पहले दोनों बॉम्बे हाई कोर्ट में वकालत भी कर चुके हैं। जस्टिस ओका अपनी कर्तव्यनिष्ठा और कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। आज भी उन्होंने परंपरा को तोड़ते हुए आखिरी कार्यदिवस पर कुल 11 फैसले सुनाए। जस्टिस गवई ने कहा कि जस्टिस ओका के दिए फैसलों में छिपे उनका न्यायपालिका के प्रति योगदान झलकता है। उन्होंने कहा कि जस्टिस ओका न्यायालय में कानून और नैतिकता दोनों के प्रोफेसर रहे हैं। उन्होंने हमेशा य...