नई दिल्ली, मई 13 -- भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन से महानता हासिल की है। हालांकि, अब वह सफेद जर्सी पहनकर उनके गेंदबाजों को परेशान नहीं कर पाएंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सभी अखबारों ने किंग कोहली की तारीफों के पुल बांधे हैं। किसी ने विराट कोहली की बल्लेबाजी तो किसी मीडिया हाउस ने उनकी कप्तानी की सराहना उनके रिटायरमेंट के बाद की। सोमवार को कोहली ने अपने शानदार टेस्ट करियर से अलविदा कहा तो ऑस्ट्रेलिया के मुख्य अखबार 'दैनिक सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने इस भारतीय आइकन के बारे में कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कोहली का अविश्वसनीय बल्लेबाजी कौशल और मैदान पर तीखे तेवर का संयोजन आकर्षित करता था, जिससे कईयों को उसमें अपनी झलक दिखती थी। '' अखबार ने आगे लिखा, ''कोहली की ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज 2011-12 में थी, जि...