नई दिल्ली, जुलाई 6 -- पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ रिटायरमेंट के आठ महीने बाद भी सरकार बंगले में रह रहे हैं। इसपर सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने उन्हें पत्र लिखकर लुटियंस दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग पर बंगल नंबर 5 को खाली करने को कहा है। नवंबर 2024 में जस्टिस चंद्रचूड़ सीजेआई के पद से रिटायर हुए थे। वह इस समय टाइप VIII बंगले में रहते हैं।क्या है सीजेआई के लिए बंगले का निमय सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने हाउसिंग ऐंड अर्बन अफेयर्स मिनिस्ट्री को पत्र लिखकर कहा है कि बंगला नंबर 5 की अब जरूरत है। 1 जुलाई को ही सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने मंत्रालय को पत्र लिखा था। इस पत्र में कहा गया था कि नियम के मुताबिक रिटायरमेंट के छह महीने बाद तक ही सीजेआई सरकारी बंगले में रह सकते हैं। ऐसे में आधिकारिक नियमों के मुताबिक उन्हें पहले ही बंगला खाली कर दे...