कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। केसीएएस सीपीई स्टडी सर्कल की ओर से सिविल लाइंस में जीएसटी वार्षिक रिटर्न और जीएसटी से जुड़े अहम मुद्दे पर सेमिनार हुआ। सेमिनार में जीएसटी वार्षिक रिटर्न समेत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। सीए धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जीएसटी अब अपने प्रारंभिक दिनों को पीछे छोड़कर परिपक्वता की दहलीज पर है, लेकिन अभी भी कुछ संरचनात्मक सुधारों की सख्त जरूरत बाकी है। सभी को एक मंच पर आकर निरंतर संवाद करना होगा। सीए हिमांशु सिंह ने कहा कि सालाना रिटर्न भरते समय सावधानी आवश्यक है। एक बार रिटर्न दाखिल होने के बाद त्रुटि सुधारना संभव नहीं होता। समस्त विवरणों का समुचित मिलान अनिवार्य है। इस बार कुछ नए और अहम नियम लागू हो रहे हैं, जिन्हें भरते समय विशेष ध्यान देना होगा। इस वर्ष पहली बार सरकार ने बड़ी राहत देते हुए टेबल 6 एवन शुरू कि...