लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सत्ता पक्ष पर हार के डर से पर्चा निरस्त करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि निकाय चुनाव सीतापुर की मिश्रख नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रामदेवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसमें आपत्तियों को न बताकर सत्तापक्ष के लोग हार के डर से पर्चा निरस्त करा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि रिटर्निंग अफसर सत्तापक्ष के दबाव में कार्य न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...