एटा, जुलाई 13 -- एटा। मजदूर की बंबा में फेंककर हत्या की गई थी। मामले में पत्नी ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले मजदूर कई दिनों से लापता था और घरवालें तलाश कर रहे थे। पत्नी ने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अगले दिन ही युवक का शव मिला था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है। सीसीटीवी कैमरे से ही राज खुलेंगे। बता दें कि एक सप्ताह पहले छह जुलाई को को थाना मलावन के गांव निगोह हसनपुर के पास बंबा में युवक का शव मिला था। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा था। अगले दिन की देर शाम शव की पहचान हो गई थी। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे भाई अर्जुन ने शव की पहचान धर्मेन्द्र कुमार (28) पुत्र देशराज निवासी नगला मंगली थाना रिजोर के रूप में की थी। बताया था कि पांच ज...