रामनगर, जून 2 -- रामनगर, संवाददाता। ग्राम छोई स्थित एक रिजॉर्ट कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाकर जिप्सी चालकों ने सोमवार को कोतवाली का घेराव किया। आरोप है कि रिजॉर्ट कर्मियों ने गेट बंदकर हथियार से एक जिप्सी चालक पर हमला किया। जिसमें जिप्सी चालक के हाथ में गंभीर चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को कई जिप्सी चालक कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि छोई स्थित एक रिजॉर्ट में बच्चों का समूह भ्रमण के लिए आया हुआ था। जिप्सी चालक शोएब समेत अन्य ने बच्चों को कॉर्बेट पार्क की सैर कराई थी। वापस जिप्सी से बच्चों को जोड़ने गए थे। बताया कि एक जिप्सी की वहां खड़ी कार से हल्की टक्कर हो गई। इस मामले में कार स्वामी पर्यटक और जिप्सी चालक के बीच में समझौता भी हो गया था। आरोप है इसी बीच होटल के गार्ड एवं अन्य स्टाफ ने गेट बंदकर जिप्सी चालकों के ...