पूर्णिया, अगस्त 4 -- बिशनपुर। निज संवाददाता । शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न बीआरसी में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने सरकार से मानदेय में बढ़ोत्तरी करने की मांग की है। कोचाधामन बीआरसी में कार्यरत एक डाटा इंट्री आपरेटर ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रखंड संसाधन केंद्र बीआरसी में कार्यरत डाटा इंट्री आपरेटर की स्थिति दयनीय है, डाटा इंट्री ऑपरेटर 8725 रुपए के अल्प मानदेय पर कार्य करने को विवश है, इतने कम मानदेय में परिवार के भरण पोषण करने में डाटा इंट्री ऑपरेटरों को काफी परेशानी व मशक्कत उठानी पड़ रही है, परिवार का गुजारा सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि संघ के द्वारा डाटा इंट्री ऑपरेटर के मानदेय में वृद्धि कराने को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है, सरकार से डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि ...