नई दिल्ली, फरवरी 17 -- साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'पैडमैन' एक आइकॉनिक हिट थी। फिल्म ने जैसे एक अलग ही तरह का आंदोलन शुरू कर दिया। सिलेब्स से लेकर आम जनता तक हर कोई खुलकर सैनिटरी पैड के बारे में बात कर रहा था और फिल्म की कहानी ने करोड़ों लोगों की सोच बदली। फिल्म ने अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था और राधिका आप्टे फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म बन भी अक्षय की वजह से ही पाई थी। दरअसल निर्देशक आर.बाल्कि ने पहली बार में यह फिल्म बनाने से ही इनकार कर दिया था।डायरेक्टर ने कर दिया फिल्म बनाने से इनकार तकरीबन 90 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 207 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। लेकिन आइडिया पिच किए जाने के बाद अक्षय कुमार के कहने पर भी निर्देशक आर.बाल्कि उनके साथ एक बायोपिक फिल्म नहीं बनाना चाह...