लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- फरधान क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को अवध शुगर मिल हरगांव के गन्ना क्रय केंद्र रुकुंदीपुर और ढसरापुर पर रिजेक्ट गन्ने को लेकर पूरे दिन तौल कार्य बंद रहा। तौल न होने से सुबह से ही किसानों की ट्रालियां क्रय केंद्रों पर खड़ी रहीं। किसानों का आरोप है कि सामान्य गन्ना लेने से मना किया जा रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तौल बंद रहने के कारण गन्ना खराब होने की आशंका बढ़ गई है और किसानों को आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है। मामले की सूचना पर सहकारी गन्ना समिति के सचिव सुरेश चौधरी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे। सचिव ने बताया कि किसान रिजेक्ट गन्ना लेकर आ रहे हैं और दबाव बनाकर तौल कराने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि जारी पर्चियों के अनुसार गन्ना...