धनबाद, मार्च 8 -- धनबाद। विशेष संवाददाता कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने हैदराबाद में स्वच्छ कोयला ऊर्जा और नेट जीरो (क्लीनज़) केंद्र की स्थापना के लिए 7 मार्च को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद (आईआईटी-एच) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। सीआईएल और आईआईटीएच के बीच संयुक्त पहल का उद्देश्य स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों का विकास करना और कोयला उपयोग में विविधता लाना है। लो ग्रेड रिजेक्ट कोयला की उपयोगिता इससे बढ़ेगी। दोनों संस्थाएं भारतीय कोयले के सतत उपयोग के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी तत्परता स्तर (टीआरएल) विकसित करने में अपने प्रयासों को समन्वित करेंगी। यह देश की नेट जीरो प्रयास के अनुरूप है। कोयला मंत्रालय भी कोयला क्षेत्र में अनुसंधान क्षमताओं को विकसित करने के लिए उत्सुक है और भारत के कोयला और ऊर्जा क्षेत्रों से ...