धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद। रिजेंट एकेडमिक टीम की ओर से गुरुवार को छह दिव्यांगों की मदद की गई। दिव्यांग महिला फुल कुमारी को इलेक्ट्रिक साइकिल भेंट की गई। उपस्थिति अतिथियों व आंगतुकों ने रिजेंट टीम संयोजक पवन पांडेय की सराहना करते हुए कहा कि इंसानियत का सही जज्बा दिखा रहे हैं। मौके पर जादूगर शशि ने सभी का मनोरंजन किया। विशिष्ट अतिथि धनबाद ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा, वरीय अधिवक्ता सत्यनारायण मुखर्जी, सरायढेला थाना प्रभारी मनजीत कुमार, डॉ श्यामा प्रसाद द्विवेदी, संजीव झा, अनूप कुमार, संजय कुमार सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम में पवन कुमार पांडेय, अविनाश पांडेय, सुमित कुमार सहित पूरी टीम सक्रिय रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...