गाजीपुर, सितम्बर 15 -- नंदगंज। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा और पीडिवीएम की कोर कमेटी की बैठक दवोपुर में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव और प्रदेश महासचिव रमेश यादव का भव्य स्वागत किया गया। बैठक में दहेज प्रथा और नशे के विरुद्ध जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सुजीत यादव ने बताया कि 4 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली रिजांग ला रज पवित्र कलश यात्रा जब गाजीपुर पहुंचेगी, तब उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। बैठक में सूरज राम बाघी, धर्मेंद्र यादव, अजय करैला, विजय शंकर यादव, सुभाष यादव, सुरेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...