कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- डॉ. एएच रिजवी कालेज में अंतर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है। नौवें दिन मंगलवार को कुल तीन मैच हुए। पहला मैच महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज अलामचंद और करारी इंटर कॉलेज करारी के बीच हुआ। करारी इंटर कॉलेज करारी ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज की टीम ने बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 87 रन बनाए। वहीं करारी इंटर कॉलेज करारी आठ ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 44 रन ही बना पाई। महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज की और सूरज कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच एसएन इंटर कॉलेज सिराथू और सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज सरायअकिल के बीच खेला गया। एसएन इंटर कॉलेज सिराथू ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और आठ ओवर में 6 विकेट खोकर 57 रन बनाए। जबकि सरदार व...