कौशाम्बी, अक्टूबर 31 -- डॉ. एएच रिजवी पीजी कॉलेज करारी में अंतर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच हुए। खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए अपने प्रदर्शन से टीम को मैच जिताए। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। शुक्रवार को पहला मैच बीकेअग्रहरि पब्लिक स्कूल करारी और एमकेएच नेशनल पब्लिक स्कूल लहना के बीच हुआ। बीके अग्रहरि स्कूल के कैप्टन ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। लहना की टीम ने कुल आठ ओवर में 60 रन तीन विकेट हासिल किए। रनों का पीछा करने उतरी बीके अग्रहरि पब्लिक स्कूल करारी ने 5.5 ओवर में 28 रन बनाकर आल आउट हो गई। लहना की ओर से दिशांक विमल को मैन ऑफ द मैच मिला। दिशांक ने चार विकेट लेकर 26 रन बनाएं थे। दूसरा मैच कृषक इंटर कॉलेज हिनौता और महगांव इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। कृषक इंटर कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बै...