कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर, संवाददाता। डॉ. एच रिजवी कॉलेज करारी में अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। सोमवार को आठवें दिन चार मुकाबले हुए। विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सोमवार को पहला मैच एमकेएच नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज लहना और कृषक इंटर कॉलेज हिनौता के बीच हुआ। एमकेएच नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। कृषक इंटर कॉलेज की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 6 विकेट पर 87 रन बनाए। वहीं एमकेएच नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज लहना ने 6 विकेट खोकर मात्र 62 रन ही बना पाई। कृषक इंटर कॉलेज हिनौता ने मैच जीत लिया और मैन ऑफ द मैच सच्चिदानंद रहे। दूसरा मैच जवाहर नवोदय इंटर कॉलेज टेवा और सुखराम प्रजापति इंटर कॉलेज म्योहारिया के बीच खेला गया। सुखराम प्रजापति इंटर कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर...