नूंह, जनवरी 2 -- हरियाणा की नूंह पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी और टेरर फंडिंग मामले में अहम खुलासा किया है। आरोपी सनी और युवा वकील रिजवान के बीच पैसों के लेनदेन सामने आया। रकम का संबंध विदेशी ड्रग्स नेटवर्क से बताया जा रहा है। डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि नूंह जिले में सामने आए पाक जासूसी और टेरर फंडिंग मामले की जांच में पुलिस को नई कड़ियां मिली हैं। पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी संदीप उर्फ सनी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसका मुख्य आरोपी युवा वकील रिजवान से आर्थिक लेन-देन था। जांच में रिजवान के बैंक खाते से सनी को 50 हजार रुपये ट्रांसफर होने की पुष्टि हुई है, जिसे हवाला से जुड़ा बताया जा रहा है।पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था वकील रिजवान केस की शुरुआत 26 नवंबर को युवा वकील रिजवान की गिरफ्तारी से हुई थी, जो पाकिस्तानी हैंडलर्स...