सीतापुर, नवम्बर 16 -- हरगांव, संवाददाता। कार्तिक मेला महोत्सव में रविवार से शुरू हुए राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का आगाज जोश, उत्साह और दमखम से भरपूर रहा। नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक अखाड़े के चारों ओर जुटे और तालियों, हूटिंग व जयघोषों के बीच पहलवानों का हौसला बढ़ाते रहे। दंगल की शुरुआत रोमांचक मुकाबले से हुई। जिसमें शेरा पहलवान (पंजाब) बनाम रिजवान पहलवान (जम्मू) के बीच जोरदार दांव-पेंच चले, लेकिन अंत में रिजवान पहलवान ने शेरा को चारों खाने चित्त कर शानदार जीत दर्ज की। इस विजय के बाद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इसके बाद अखाड़े में उतरे गोलू पहलवान (बनारस) और शमशेर पहलवान (गाजीपुर) ने दमखम, तकनीक और गति का बेहतरीन मिश्रण दिखाया। लम्बे संघर्ष के बाद म...