बिजनौर, सितम्बर 25 -- किरतपुर के मोहल्ला जाटान निवासी रिजवान उर्फ राजा होटल पर रोटी बनाने का काम करता था। रिजवान की करीब 11 माह पूर्व मोहल्ला किला में शादी हुई थी। रिजवान की पत्नी ने 20 पूर्व एक बेटी को जन्म दिया था। रिजवान तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई फैजान देहरादून में रहकर काम करता है। जबकि मौसा की बेटी को लेकर भागने वाला गुफरान सबसे छोटा है। रिजवान की हत्या से मोहल्ले में गम व गुस्से का माहौल है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद रिजवान उर्फ राजा का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। रिजवान के शव को गुरूवार को सुपर्द-ए-खाक किया जाएगा। वहीं इमरजेंसी विभाग के डॉ. लव कुमार ने बताया कि रिजवान के शरीर पर 10 से अधिक धारदार हथियार से वार पाए गए। जिनसे खून ज्यादा बह गया है। गंभीर हालत में युवक को मेरठ रेफर किया गया है। छह दिन पहले कुवैत से ...