सीतापुर, नवम्बर 19 -- हरगांव, संवाददाता। कार्तिक मेला महोत्सव में राष्ट्रीय एकता विराट दंगल प्रतियोगिता में बुधवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दर्शकों ने हर दांव पर उत्साह से तालियां बजाकर पहलवानों का हौसला बढ़ाया। पहले मुकाबले में रिजवान पहलवान (जम्मू) ने शानदार तकनीक का प्रदर्शन करते हुए धमाका पहलवान (राजस्थान) को मात देकर जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में गोलू पहलवान (बनारस) ने विक्की पहलवान (बिहार) को पछाड़ते हुए विजयी बढ़त कायम रखी। तीसरी कुश्ती में असली रोमांच देखने को मिला, जहां मेवा थापा पहलवान (नेपाल) ने राजेंद्र पहलवान (हरियाणा) को बार-बार पटखनी देकर चारों खाने चित्त किया और जीत अपने नाम की। चौथे मुकाबले में सलमान पहलवान (कलियर शरीफ) और कटप्पा पहलवान (कर्नाटक) के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली, जो बराबरी पर छूटी। पांचवीं कुश्ती ...