पटना, नवम्बर 12 -- बिहार में चुनाव के बाद अब मतों की गिनती की बारी है। 14 नवंबर को मतगणना होनी है। मतगणना से पहले विभिन्न एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त का अनुमान लगाया गया है। बिहार में चुनाव परिणामों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंदिर और मजार पर मत्था टेकते नजर आए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना हनुमान मंदिर गए और यहां उन्होंने भगवान हनुमान जी से आशीर्वाद लिया। सीएम पटना हाईकोर्ट के नजदीक स्थित हजरत साह जलाल शहीद की मजार पर गए और यहां उन्होंने मजार पर चादर चढ़ाया। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुद्वारा में जाकर भी मत्था टेका है। सीएम नीतीश कुमार के साथ विजय चौधरी और अशोक चौधरी भी नजर आए। महावीर मंदिर में पूजा-पाठ के बाद सीएम नीतीश कुमार जब मजार पहुंचे तो उनके सिर पर हरा साफा भी बंधा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई अधिकारी...