मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी अपनी कॉपी खुद जांचेंगे। सीबीएसई ने इसबार 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था बदली है। इसबार परीक्षार्थी पहले जांची गई कॉपियों की फोटो कॉपी ले सकेंगे। इसे इन्हें अपने स्तर से जांचना है कि कहां क्या गड़बड़ी हुई है। बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्र का सेट और मार्किंग स्कीम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके आधार पर छात्र अपनी कॉपी जांच लेंगे। छात्रों के चिन्हित विषय या सवाल पर ही बोर्ड अगले चरण में सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन करेगा। पिछले वर्ष तक छात्रों को पहले अंकों का सत्यापन कराना होता था। इसके बाद उन्हें कॉपी मिलती थी। इसबार न केवल यह प्रक्रिया बदली है बल्कि नई व्यवस्था भी की गई है। छात्रों को कॉपियों की जांच के बाद सात बिंदुओं पर...